Popular Chemistry Online

Link ad

Followers

Tuesday, May 11, 2021

Human Digestive system in brief

Mouth- Entry point for food 

Teeth- Grind food, making it easier to swallow 

Salivary- glands Release saliva containing amylase enzyme to start digestion of food in mouth( digestion of starch)

Epiglottis- Cartilage flap that blocks entry to trachea 

Pharynx- Also called the throat 

Oesophagus- Muscular tube that pushes food down 

Liver Makes bile and processes nutrients and toxins. bile juice is helpful in digestion of fats/oil/ghee 

Stomach- Secreted Hydrochloric acid. Breaks down food by acid and churning Gallbladder Stores and releases bile 

Small intestine- Digests and absorbs nutrients 

Large intestine- Stores food and beneficial bacteria 

Appendix- Stores extra beneficial bacteria 

Rectum- Voluntary muscular release chamber 

Anus- Exit point of faeces

Skeletal System in brief

 SKELETAL SYSTEM

The 206 bones that make up your skeleton are dynamic, living organs. Together they form a framework for your body that provides structure and protection, and has the ability to move.

The bones are made of collagen and they store calcium, a mineral that makes them strong and is vital for bodily functions. They also contain bone marrow where blood cells are produced. Bones form joints, which are supported by cartilage and structures such as ligaments.

Skull- These fused plates of bone protect your brain.

Clavicle-Also called the collarbone, it connects your scapulae and sternum

Sternum- Also called the breastbone, it connects your ribs.

Ribs -The 12 pairs of bones that form your ribcage

Pelvis- Two hip bones connected by your sacrum

Carpals Eight small bones form each wrist

Metacarpals Five long bones run through each palm and Five long bones that run through your foot

Phalanges Each hand has 14 bones forming your finger. The 14 bones in each foot that form your toe

Patella- Also called the kneecap, it is attached to your quadriceps tendon

Tarsals The seven small bones that form your ankle

Vertebral column A series of bony disks that form your spine

Scapula The shoulder blade connects torso and arm

Humerus This bone connects your scapula and forearm

Ulna- Forearm bone that runs to your little finger 

Radius Forearm bone that runs to your thumb

Sacrum This bone is the keystone of your pelvis

Femur Your thighbone is the longest bone in your body 

Tibia You can feel the edge of your shinbone under your skin 

Fibula Thin bone that sits on the outside of your leg 

Calcaneus Your heel bone attaches to your Achilles tendon

SPINE- Your vertebrae sit on top of each other to create natural curves. This is called a “neutral spine.” It alternates between curving inward (lordosis) and outward (kyphosis) to absorb shock like a coiled spring. Your vertebrae are like wedges stacked to form these curves in order to bear your body weight most efficiently

Ligaments- (Ligament attaches bone to bone)- Bones are connected by dense fibers called ligaments. Both ligaments and tendons have very little elasticity, meaning, if you overstretch them in an asana, they often don’t go back to their resting length and lose stability.

Tendons- Tendons are tough cords of dense connective tissue attaching muscle to bone. As bundles of parallel collagen fibers, they have little elasticity or blood flow. In general, you want to stretch muscles, not tendons.

Cartilage- Hyaline articular cartilage lines bones at most joints and is smoother than glass—it even looks like stained glass under a microscope. However, when this cartilage wears down, it can become coarse like sandpaper, causing a condition called osteoarthritis.






Monday, May 10, 2021

Plasma Therapy

प्रश्न-प्लाज्मा क्या है?

उत्तर-हमारे खून (blood) में चार प्रमुख चीजें होती हैं. डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा. आजकल किसी को भी होल ब्लड (चारों एक साथ) नहीं चढ़ाया जाता. बल्कि इन्हें अलग-अलग करके जिसे जिस चीज की ज़रूरत हो वो चढ़ाया जाता है. प्लाज्मा, खून में मौजूद 55 फीसदी से ज्यादा हल्के पीले रंग का पदार्थ होता है, जिसमें पानी, नमक और अन्य एंजाइम्स होते हैं. ऐसे में किसी भी स्वस्थ मरीज जिसमें एंटीबॉडीज़ विकसित हो चुकी हैं, का प्लाज़्मा निकालकर दूसरे व्यक्ति को चढ़ाना ही प्लाज्मा थेरेपी है.

प्रश्न-क्या सभी लोग प्लाज्मा दान कर सकते हैं?

उत्तर-नहीं! जो लोग कोरोना होने के बाद ठीक हो चुके हैं. उनके अंदर एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं. सिर्फ वे ही लोग ठीक होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं.

प्रश्न-प्लाज्मा देने वाले को क्या खतरे हो सकते हैं?

उत्तर-प्लाज्मा देने वाले को कोई खतरा नहीं है. बल्कि यह रक्तदान से भी ज्यादा सरल और सुरक्षित है. प्लाज्मा दान करने में डर की कोई बात नहीं है. हीमोग्लोबिन भी नहीं गिरता. प्लाज्मा दान करने के बाद सिर्फ एक-दो गिलास पानी पीकर ही वापस पहली स्थिति में आ सकते हैं.

प्रश्न-रक्तदान और प्लाज्मा दान में क्या अंतर है?

उत्तर-रक्तदान में आपके शरीर से पूरा खून लिया जाता है. जबकि प्लाज्मा में आपके खून से सिर्फ प्लाज्मा लिया जाता है और रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स वापस आपके शरीर में पहुंचाए जाते हैं. ऐसे में प्लाज्मा दान से शरीर पर कोई बहुत फर्क नहीं पड़ता.

प्रश्न-प्लाज्मा दान में कितना वक्त लगता है?

उत्तर-450 ML प्लाज्मा लेने में 30 से 45 मिनट लगते हैं

Saturday, May 8, 2021

Covid-19 :- as a serious or jest/funny among people

 "जागरूकता अभियान"

बुखार का पहला दिन: ये बुखार है, ठीक हो जायेगा, मुझे कोविड तो हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह बीमारी ही नहीं होती है।


बुखार का दूसरा दिन: हर बुखार कोविड थोड़े होता है, लेकिन फिर भी पैरासिटामोल खा लेता हूँ।

बुखार का तीसरा दिन: RT-PCR टेस्ट करवा के क्या होगा, सीधे CT Scan करवा लेता हूँ। (सिर्फ 2-3 दिन में CT स्कैन में कुछ खास नहीं आयेगा, तो कोविड इडियट कहेगा कि कोरोना नहीं है)

बुखार का चौथा दिन: ये बुखार तो पीछे ही पड़ गया, चलो ब्लड टेस्ट करवा लेते हैं। डॉक्टर को पैसे क्यों देना है, वो भी तो यही सब टेस्ट करवायेगा। (टेस्ट में टाईफाइड फाल्स पॉजिटिव आयेगा, क्योंकि वह क्रॉस-रिएक्टिव है)

बुखार का पांचवा दिन: मैंने पहले ही कहा था कि यह टाईफाइड है, अब डॉक्टर को ₹300 क्या देना है, कुछ एंटीबायोटिक खरीद के खा लेते हैं। 

बुखार का छठा दिन: अभी, कल ही तो एंटीबायोटिक शुरू किया है, थोड़ा समय तो लगेगा। 

बुखार का सातवां दिन: ये बुखार तो पिछे ही पड़ गया। एक फ्रेंड डॉक्टर है, उस से पूछते हैं। कुछ देर बाद... ये डॉक्टर सब का लैब में कमीशन होता है, देखो PCR Test के लिए बोल रहा है। उसके रिपोर्ट में भी 1-2 दिन लगेगा।


बुखार का आठवां दिन: अरे, मुझे सांस लेने में दिक्कत क्यों हो रही है? कोई अस्पताल ले चलो। (लेकिन कोविड रिपोर्ट नहीं है).


बुखार का नौवां दिन: ऑक्सीजन लेवल 90% से निचे जा रहा है, लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है। 


बुखार का दसवां दिन: ऑक्सीजन लेवल 80% से निचे है, बहुत मुश्किल से एक बेड मिला है। लेकिन राहत नहीं है, ये अस्पताल एकदम बेकार है।

  

बुखार का ग्यारहवां दिन: वेंटिलेटर पर गये, अब परिवार वाले डॉक्टरों को दोष दे रहे हैं।

बुखार का बारहवां दिन: संक्रमण इतना बढ़ गया कि मरीज की मौत हो चुकी है, बाकी के लोग डॉक्टरों से लड़ रहे हैं।आप लोगों को कुछ नहीं आता, दो हफ्ते पहले स्वस्थ आदमी का जान ले लिया। (अस्पतालों की स्थिति भी अच्छी नहीं है, बेड की लिए इतनी मारामारी है कि वहाँ भी लापरवाही हो रही हैं)


इसी बीच, कुछ और लोग, इसी तरह की गलती करने में लगे हुये हैं। 

कृप्या अपनी तरफ से लापरवाही न करें।

" Be aware and serious toward this pandemic disease"

Stay at home, stay safe

 #COVID19

Click here to know about Most effective COVID -19 medicines

Wednesday, May 5, 2021

Most effective COVID -19 medicines

कोविड-19 के लक्षण के साथ कोविड-19 का इलाज शुरू कर दे इसके इलाज के लिए निम्नलिखित मेडिसिन का उपयोग आप प्रभावी ढंग से कर सकते हैं।

Tab.  Azithromycin 500 

0-----1----0 ( दिन में एक बार)

Tab. Doxy 100

1------------1 ( दिन में दो बार)

Tab. Dolo 650

1-----1----1( दिन में तीन बार)

Tab. Limcee

1------1-----1( दिन में तीन बार)

Tab. Zincovit

1------------1 ( दिन में दो बार)

Syrup Greenlinctus 

1------1-----1( दिन में तीन बार)

Montelucast

0-----1----0    (दिन में एक बार)

यह कोर्स आप  ले सकते हैं जिससे आप को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

सुबह अनुलोम अनुलोम विलोम कपालभाति इत्यादि योग करें यह आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का काम करेगा

और नीचे जो फोटो दी गई है राजस्थान सरकार द्वारा कोविद 19 के लिए कारगर मेडिसिन है जब तक इसकी जाँच रिपोर्ट नही आ जाती है तब तक इनका सेवन कर सकते हैं





Monday, May 3, 2021

Last minutes revision for chemistry NEET preparation

 

Wednesday, April 28, 2021

Chemistry Today Jan 2021

 

feature post

CARBON AND ITS COMPOUNDS-Functional Group

1. Name the functional groups present in the following compounds. a)     CH 3  – CO –CH 2 –CH 2  –CH 2 –CH 3 b)    CH...