Link ad
Followers
Sunday, December 12, 2021
CBSE Internal Assessment/Practicals/Projects Classes IX to XII in the Academic Session 2021-22
Sunday, November 28, 2021
Important Revolutions
परमुख क्रांतियां
♦️हरित क्रांति -- खाद्यान्न उत्पादन
♦️शवेत क्रांति -- दुग्ध उत्पादन
♦️नीली क्रांति -- मत्स्य उत्पादन
♦️भरी क्रांति -- उर्वरक उत्पादन
♦️रजत क्रांति -- अंडा उत्पादन
♦️पीली क्रांति -- तिलहन उत्पादन
♦️कष्ण क्रांति -- बायोडीजल उत्पादन
♦️लाल क्रांति -- टमाटर/मांस उत्पादन
♦️गलाबी क्रांति -- झींगा मछली उत्पादन
♦️बादामी क्रांति -- मासाला उत्पादन
♦️सनहरी क्रांति -- फल उत्पादन
♦️अमृत क्रांति -- नदी जोड़ो परियोजनाएं
♦️गोल क्रांति-- आलु
♦️इद्रधनुषीय क्रांति-- सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
Saturday, November 27, 2021
Father of various science branches
विज्ञान की शाखाओं के जनक
👉जन्तु विज्ञान (Zoology) ➜ "अरस्तु"
👉 आनुवांशिकी Genetics➜ "जी. जे. मेण्डल"
👉विकिरण आनुवांशिकी ➜ "एच जे मुलर"
👉आधुनिक आनुवांशिकी Modern Genetics ➜ "बेटसन"
👉आधुनिक Morphology ➜ "एंड्रियास विसैलियस"
👉रक्त परिसंचरण ➜ "विलियम हार्वे"
👉वर्गिकी Taxonomy ➜ "केरोलस लीनियस"
👉चिकित्सा शास्त्र Medicine ➜ "हिप्पोक्रेट्स"
👉उत्परिवर्तनवाद Mutation ➜ "ह्यूगो डी ब्रीज"
👉माइक्रोस्कोपी Microscopy ➜ "मारसेलो माल्पीजी"
👉जीवाणु विज्ञान bacteriology ➜ "रॉबर्ट कोच"
👉प्रतिरक्षा विज्ञान Imunology ➜ "एडवर्ड जेनर"
👉जीवाश्म विज्ञान ➜ "लिओनार्डो दी विन्ची"
👉सूक्ष्म जैविकी ➜ "लुई पाश्चर"
👉जिरोंटोलॉजी ➜ "ब्लादिमीर कोरनेचेवस्की"
👉एंडोक्राइनोलॉजी ➜ "थॉमस एडिसन"
👉आधुनिक भ्रूणिकी ➜ "कार्ल ई वॉन वेयर"
👉वनस्पति शास्त्र ➜ "थियोफ्रेस्टस"
👉पादप रोग विज्ञान ➜ ए. जे. बटलर
👉पादप क्रिया विज्ञान ➜ स्टीफन हेल्स
👉बैक्टिरियोफेज ➜ "टवार्टव दीहेरिल"
👉सुजननिकी ➜ "फ्रांसिस गाल्टन"
IMPORTANT QUESTION ON NATIONAL PARK
(1) भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क (उत्तराखंड)
(2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्या था।
≫ हेली नेशनल पार्क
(3) देश में सबसे अधिक राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है।
≫ मध्यप्रदेश
(4) भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है।
≫ हिमिस (जम्मू-कश्मीर के लेह जनपद में)
(5) हिमिस राष्ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।
≫ 3568 किमी
(6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।
≫ केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्थान)
(7) सरिस्का भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1955
(8) कान्हा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1995
(9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1957
(10) दुधवा भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1958
(11) बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1968
(12) रणथम्भौर भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(13) बांदीपुर भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(14) मानस भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(15) मेलघाट भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(16) पलामू भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(17) सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(18) सुंदरवन भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1973
(19) पेरियार भारत के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1978
(20) नागार्जुन सागर के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982
(21) बक्शा सागर के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982
(22) नामदफा के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982
(23) इंद्रावती के बाघ अभ्यारण्य की स्थापना किस वर्ष हुई।
≫ 1982
Saturday, November 20, 2021
Friday, November 19, 2021
Indian Research institutes & Their Headquarters
• भारतीय वन अनुसंधान संस्थान → देहरादून
• भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान → देहरादून
• केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान → इज्जतनगर (यू. पी.)
• राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान → नागपुर (महाराष्ट्र)
• राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान → बीकानेर
• राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान → हैदराबाद
• राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान → नागपुर (महाराष्ट्र)
• भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद → नई दिल्ली
• भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान → प्रयागराज
• केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान → करनाल (पंजाब)
• भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान → बंगलौर
• भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र → देहरादून (उत्तराखंड)
• प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालय → दिल्ली
• सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास केन्द्र → कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
• केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान → जादूगोड़ा
• भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण → कोलकाता
• भारतीय प्राणी सर्वेक्षण → कोलकाता
• राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान → झाँसी (यू. पी.)
• केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान → जोधपुर
• भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान → नई दिल्ली
• भारतीय मौसम वेधशाला → पूना (महाराष्ट्र)
• जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान → चण्डीगढ़
• राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान → लखनऊ
• केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र → धनबाद
• भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान → कोलकाता
Monday, November 15, 2021
Scientific Instruments/Device and their uses
यन्त्र और उनके उपयोग
1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर Phedometer → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर Galvanometer → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर Manometer→ गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स Microtomes → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर Odometer → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप Periscope → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर Photometer → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर(Pyrometer) → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर(Radiometer) → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर(seismograph) → भूकंप की तीव्रता का मापन
26). स्फिग्नोमैनोमीटर( Sphygnomanometer) – रक्त दाब मापन
27). Sonar सोनार (SONAR - Sound Navigation And Ranging) का समुंद की गहराई में डूबे वस्तुओं एवं पोतों का पता लगाने में किया जाता है
प्रश्न 𝟭– रक्त का थक्का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है?
उत्तर – विटामिन K
प्रश्न 𝟮 – एम्पियर सेकेण्ड मात्रक है?
उत्तर – आवेश की मात्रा
प्रश्न 𝟯 – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर –AIDS एड्स
प्रश्न 𝟰 सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
उत्तर – विटामिन D
प्रश्न 𝟱 किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
उत्तर – पराश्रव्य तरंग
प्रश्न 𝟲 – स्फिग्नोमैनोमीटर नामक यंत्र से क्या नापते हैं?
उत्तर – रक्त दाब
प्रश्न 𝟳 – एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
उत्तर – जानवरों एवं पौधों की संरचना
प्रश्न 𝟴 – भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
उत्तर – कैलोरी में
प्रश्न 𝟵 – सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – हाइग्रोमीटर
प्रश्न 10– दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – लैक्टोमीटर
feature post
CARBON AND ITS COMPOUNDS-Functional Group
1. Name the functional groups present in the following compounds. a) CH 3 – CO –CH 2 –CH 2 –CH 2 –CH 3 b) CH...