1. भारत में कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि कार्यों में संलग्न है ?
ANSWER= (A) 52.7 प्रतिशत
2. वर्तमान में भारत के सकल घरेलु उत्पाद (GDP) में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है ?
ANSWER= (A) 13.9 प्रतिशत
3. भारत में कृषि क्षेत्र के GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है?
ANSWER= (A) 0.3 प्रतिशत
4. देश में होने वाले कुल निर्यात में कृषि तथा कृषि उत्पाद से निर्मित वस्तुओं का योगदान कितना है ?
ANSWER= (A) 12.1 प्रतिशत
5. वर्तमान में खाद्यान के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है -
ANSWER= (A) 122 मि० हेक्टेयर
6. भारत में सीमांत किसानों में निम्नलिखित में से कितनी धारिता वाले किसानों की सम्मिलित किया जाता है ?
ANSWER= (A) 1 हेक्टेयर तक
7. किस समिति ने कृषि जोत पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?
ANSWER= (D) राज समिति
8. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन है -
ANSWER= (A) नहरें
9. भारत में लगभग कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है?
ANSWER= (C) 45 प्रतिशत
10. भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णतया वर्षा पर निर्भर रहता है ?
ANSWER= (D) 55 प्रतिशत
11. भारत की कुल सिंचित भूमि का कितना हिस्सा नहरों द्वारा सिंचित है ?
ANSWER= (A) 36 प्रतिशत
12. भारत में सिंचाई के स्त्रोतों का वृहत, मध्यम और लघु तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है | वृहत सिंचाई परियोजना के निर्धारण का आधार है -
ANSWER= (B) वह कम से कम 10000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो
13. लघु सिंचाई योजनाओं का कृषि कमान क्षेत्र कितने हेक्टेयर तक होता है ?
ANSWER= (B) 2000 हेक्टेयर
14. भूमिगत जल के सिंचाई हेतु उपयोग को संम्भव बनाने हेतु सर्वाधिक उपयोग किसका किया जाता है ?
ANSWER= (A) लघु सिंचाई परियोजना
15. कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम' (CADP) का मौलिक उद्देश्य है -
ANSWER= (D) भारत में सिंचाई के साधनों की क्षमता और उनके सदुपयोग के मध्य अन्तर को न्यूनतम
16. कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम ' ( CADP) के अंतर्गत शामिल नहीं है -
A) नहरों से जल के वितरण हेतु पक्की नालियों का निर्माण B) खेतों की ढाल को मंद करना तथा समतल बनाना C) व्यक्तिगत कृषि जोतों को न्याय संगत तरीके से जल उपलब्ध कराने हेतु जल वितरण की चक्रीय आपूर्ति की वयवस्था करना Dउपर्युक्त में से सभी
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 वर्ग IX के लिए lateral entry application has been released.
Download admit card - Click here
NOTE - The Registration Number of the candidate is the user name and date of birth of the candidate is password.
Those candidates who want to apply application, they will have to remember following dates and links
It is to inform that a correction window for class IX LEST 2023 has been opened for making correction in some important fields i.e. Gender (Male/Female), Area, (Urban/Rural), Category (Gen/OBC/SC/ST) & Disability by the registered candidates.
The following message has been displayed in the Portal and NVS Hqrs website about opening of the correction window and informing the candidates to login for making any correction in the data submitted by the candidates.
"The correction window for class IX LEST 2023 will remain open on 26&27 October 2022. The correction in data of registered candidates is permitted only in Gender (Male/Female), Area, (Urban/Rural), Category (Gen/OBC/SC/ST) & Disability.
Index
Portal opened for correction Gender (Male/Female), Area, (Urban/Rural), Category (Gen/OBC/SC/ST) & Disability
correction window for class IX LEST 2023 will remain open on 26&27 October 2022