हिन्दी व्याकरण MCQs प्रश्नोतर भाग-1
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
1. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं?
(A) तत्सम (B) तद्भव
(C) देशज (D) विदेशज
2. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) पड़ोसी (B) गोधूम
(C) बहू (D) शहीद
3. नीचे दिये गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?
(A) बैंक (B) मुँह (C) मर्म (D) प्रलाप
4. 'वानर' का तद्भव रूप है?
(A) बानर (B) बन्दर
(C) बाँदर (D) बान्दर
5. 'दर्शन' का तद्भव रूप हैं?
(A) दर्सन (B) दरसन
(C) दर्स (D) दर्स्न
6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) उद्गम (B) खेत
(C) कोर्ट (D) अजीब
7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(A) बिच्छू (B) षड्पद
(C) बर्र (D) भ्रमर
8. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है?
(A) नृत्य-नाच (B) श्रृंगार-सिंगार
(C) चक्षु-आँख (D) दधि-दही
9. 'पहचान' का तत्सम शब्द है?
(A) प्रत्यभिज्ञान (B) प्रज्ञान
(C) अभिधान (D) अवधान
10. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?
(A) घृत (B) अतिन
(C) दुग्ध (D) आँसू
1. A/ 2. B/ 3. B/ 4. B/ 5. B/ 6. A/ 7. A/ 8. C/ 9. A/ 10. D
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
1. 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता हैं?
(A) विदेशी (B) आगत
(C) देशज (D) इनमें से कोई नहीं
2. 'गाड़ी' शब्द है?
(A) विदेशी (B) देशी
(C) आगत (D) विदेशज
3. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं?
(A) देशी (B) देशज
(C) आगत (D) यौगिक
4. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है?
(A) हवालात (B) रेल
(C) बाड़ा (D) गिलास
5. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है?
(A) डोंगी, चेला (B) भात, अनन्नास
(C) पैसा, वोट (D) समय, मलेरिया
6. निम्नलिखित शब्द समूहों में से विदेशज शब्द का उदाहरण है?
(A) औजार, चिड़िया (B) तेंदुआ, जूता
(C) रोड़ा, बुलबुल (D) एहसान, कमाल
7. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है?
(A) औरत (B) अल्लाह
(C) अक्ल (D) आवाज
8. 'अलमारी' शब्द हैं?
(A) अरबी (B) फारसी
(C) पुर्तगाली (D) पश्तो
9. फ्रेंच भाषा का शब्द है?
(A) अंग्रेज (B) रूबल
(C) पठान (D) बहादुर
10. उर्दू, कलगी, ताश किस भाषा के शब्द हैं?
(A) अरबी (B) फारसी
(C) तुर्की (D) जापानी
1. C/ 2. B/ 3. C/ 4. A/ 5. B/ 6. D/ 7. D/ 8. C/ 9. A/ 10. C
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर 2
11. 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता हैं?
(A) विदेशी (B) आगत
(C) देशज (D) इनमें से कोई नहीं
12. 'गाड़ी' शब्द है?
(A) विदेशी (B) देशी
(C) आगत (D) विदेशज
13. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं?
(A) देशी (B) देशज
(C) आगत (D) यौगिक
14. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है?
(A) हवालात (B) रेल
(C) बाड़ा (D) गिलास
15. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है?
(A) डोंगी, चेला (B) भात, अनन्नास
(C) पैसा, वोट (D) समय, मलेरिया
16. निम्नलिखित शब्द समूहों में से विदेशज शब्द का उदाहरण है?
(A) औजार, चिड़िया (B) तेंदुआ, जूता
(C) रोड़ा, बुलबुल (D) एहसान, कमाल
17. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है?
(A) औरत (B) अल्लाह
(C) अक्ल (D) आवाज
18. 'अलमारी' शब्द हैं?
(A) अरबी (B) फारसी
(C) पुर्तगाली (D) पश्तो
19. फ्रेंच भाषा का शब्द है?
(A) अंग्रेज (B) रूबल
(C) पठान (D) बहादुर
20. उर्दू, कलगी, ताश किस भाषा के शब्द हैं?
(A) अरबी (B) फारसी
(C) तुर्की (D) जापानी
____________________________________
💡 11. C/ 12. B/ 13. C/ 14. A/ 15. A/
16. D/ 17. D/ 18. C/ 19. A/ 20. C
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर 3
21. रचना के आधार पर शब्द कितने प्रकार के हैं?
(A) दो (B) तीन (C) चार (D) पाँच
22. जिन शब्दों का कोई भी खण्ड सार्थक नहीं होता, वे कहलाते हैं?
(A) रूढ़ शब्द (B) यौगिक शब्द
(C) योगरूढ़ शब्द (D) उपसर्ग
23. 'वैद्यशाला' शब्द है?
(A) योगरूढ़ (B) यौगिक
(C) अयौगिक (D) रूढ़
24. जो शब्द किसी विशेष अर्थ में प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं?
(A) रूढ़ शब्द (B) यौगिक
(C) योगरूढ़ (D) ये सभी
25. रूढ़ शब्द का चयन कीजिए?
(A) राजनैतिक (B) चक्रपाणि
(C) त्रिकोण (D) गरल
26. निम्नलिखित शब्दों में से सही यौगिक शब्द को चुनिए?
(A) मेज (B) सहपाठी
(C) चारपाई (D) घर
27. दो या दो से अधिक सार्थक शब्द-खण्डों के योग से निर्मित होने वाले शब....... शब्द कहलाते हैं।
(A) यौगिक (B) रूढ़
(C) योगरूढ़ (D) अयौगिक
28. रूढ़ शब्दों को अन्य किस नाम से जाना जाता हैं?
(A) अमूल शब्द (B) जड़ शब्द
(C) मूल शब्द (D) अयोगरूढ़
29. पीताम्बर, लालफीताशाही और चारपाई शब्द निम्न में से किसके उदाहरण हैं?
(A) रूढ़ (B) यौगिक
(C) योगरूढ़ (D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द का सार्थक खण्ड नहीं हो सकता?
(A) प्रधानमन्त्री (B) घोड़ा
(C) राजसैनिक (D) प्रसूतिगृह
21. B/ 22. A/ 23. B/ 24. C/ 25. D/ 26. B/ 27. A/ 28. C/ 29. C/ 30. B
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर 4
31. निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) गहरा (B) तीखा
(C) अटारी (D) निकृष्ट
32. निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए?
(A) आश्रम (B) प्यास
(C) प्रांगण (D) उद्वेग
33. शब्द रचना के आधार पर अधोलिखित में से योगरूढ़ शब्द का चयन कीजिए?
(A) पवित्र (B) कुशल
(C) विनिमय (D) जलज
34. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द देशज नहीं हैं?
(A) ढिबरी (B) पगड़ी
(C) पुष्कर (D) ढोर
35. अधोलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है?
(A) मलयज (B) पंकज
(C) जलज (D) वैभव
36. इलाचयी का तत्सम शब्द है?
(A) एला (B) इला
(C) अला (D) अल्ला
37. प्रस्तर का तद्भव शब्द है?
(A) पाथर (B) पत्थर
(C) पत्तर (D) फत्थर
38. हिन्दी में प्रयुक्त 'तुरूप' शब्द ...... हैं।
(A) अंग्रेजी (B) डच
(C) रूसी (D) फ्रेंच
39. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है?
(A) आँख (B) अग्र
(C) आग (D) आज
40. निम्नलिखित में रूढ़ शब्द कौन-सा हैं।
(A) वाचनालय (B) समतल
(C) विद्यालय (D) पशु
Answer31. D/ 32. B/ 33. D/ 34. C/ 35. D/ 36. A/ 37. B/ 38. B/ 39. B/ 40. D
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर 5
41. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) बारात (B) वर्षा
(C) हाथी (D) आँसू
42. स्वतन्त्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते है?
(A) रूढ़ (B) यौगिक
(C) योगरूढ़ (D) इनमें से कोई नहीं
43. निम्नलिखित में कौन 'यौगिक' शब्द हैं?
(A) लेखक (B) पुस्तक
(C) विद्यालय (D) योगी
44. यौगिक शब्द कौन-सा हैं?
(A) पंकज (B) पाठशाला
(C) दिन (D) जलज
45. 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा हैं?
(A) पीला (B) घुड़सवार
(C) लम्बोदर (D) नाक
46. जिस शब्द का कोई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) रूढ़ (B) यौगिक
(C) योगरूढ़ (D) मिश्रित
47. 'अंगीठी' का तत्सम शब्द है?
(A) अग्निका (B) अनिष्ठका
(C) अग्निष्ठिका (D) अग्निष्ठका
48. 'अगम' शब्द हैं?
(A) तत्सम (B) तद्भव
(C) देशज (D) विदेशी उत्तर
49. 'गँवार' का तत्सम शब्द हैं?
(A) मूर्ख (B) गम्भीर
(C) ग्राहक (D) ग्रामीण
50. 'चोंच' का तत्सम शब्द कौन-सा हैं?
(A) चूँचूँ (B) चूँचु:
(C) चंचु (D) इनमें से कोई नहीं
41. B/ 42. B/ 43. C/ 44. B/ 45. C/ 46. B/ 47. C/ 48. C/ 49. D/ 50. C
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर 6
51. मजिस्ट्रेट शब्द है?
(A) तत्सम (B) तद्भव
(C) देशज (D) विदेशज
52. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'देशज' है?
(A) अग्नि (B) प्रार्थना
(C) खेत (D) लोटा
53. निम्नलिखित में से कौन 'यौगिक' शब्द है?
(A) कवि (B) पत्र
(C) छात्रावास (D) गायक
54. 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा हैं?
(A) नीला (B) धैर्यवान
(C) पीताम्बर (D) आँख
55. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) पड़ोसी (B) गोधूम
(C) बहू (D) शहीद
56. कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं हैं?
(A) अण्टा (B) कलाई
(C) जूता (D) चमचा
57. जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता हैं?
(A) तत्सम (B) तद्भव
(C) देशज (D) यौगिक
58. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?
(A) आँख (B) नयन
(C) नेय (D) दृग
59. 'आज' का तत्सम शब्द हैं?
(A) अजः (B) आजः
(C) अद्य (D) इदम
60. 'किवाड़' शब्द हैं?
(A) तद्भव (B) तत्सम
(C) देशज (D) इनमें से कोई नहीं।
51. D/ 52. D/ 53. C/ 54. C/ 55. B/ 56. D/ 57. C/ 58. A/ 59. C/ 60. A
शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर 7
61. केला का तत्सम शब्द हैं?
(A) केलक: (B) कदली
(C) कदलिक: (D) कदर्लिक:
62. 'हल्दी' शब्द का तत्सम है?
(A) हरदी (B) हरिद्रा
(C) हल्दिका (D) हरद्रिका
63. स्रोत के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं?
(A) तीन (B) दो (C) छः (D) पाँच
64. 'चाय' किस भाषा का शब्द हैं?
(A) चीनी (B) जापानी
(C) अंग्रेजी (D) फ्रेंच
65. 'वकील' किस भाषा का शब्द हैं?
(A) फारसी (B) अरबी
(C) तुर्की (D) पुर्तगाली
66. कमल किस प्रकार का शब्द हैं?
(A) रूढ़ (B) यौगिक
(C) योगरूढ़ (D) इनमें से कोई नहीं
67. निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का हैं?
(A) चाय (B) रिक्शा
(C) कमरा (D) कैंची
68. निम्न में से एक तत्सम शब्द छाँटकर बताइए?
(A) अनजान (B) सच
(C) पत्ता (D) घोटक
69. 'स्टेशन' किस भाषा का शब्द हैं?
(A) फ्रेंच (B) अंग्रेजी
(C) डच (D)चीनी
70. निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का नहीं हैं?
(A) बन्दूक (B) बारूद
(C) रिक्शा (D) लोप
71. 'तोता' शब्द किस शब्द-भेद का रूप हैं?
(A) देशज (B) तद्भव
(C) तत्सम (D) विदेशज
72. 'रज्जु' शब्द का तद्भव रूप हैं?
(A) रस्सी (B) राजा
(C) राजपुत्र (D) रानी
73. 'शक़्कर' शब्द का तत्सम रूप हैं?
(A) शकट (B) सूगर
(C) शर्करा (D) चीनी
74. निम्न में से कौन-सा शब्द 'फारसी' भाषा का हैं?
(A) लिफाफा (B) हजम
(C) फिक्र (D) जिन्दगी
75. 'साखी' का मूल तत्सम शब्द क्या हैं?
(A) शिक्षा (B) साक्षी
(C) सखी (D) इनमें से कोई नहीं
61. B/ 62. B/ 63. D/ 64. A/ 65. 66. A/ 67. D/ 68. D/ 69. B/ 70. C 71. D/ 72. A/ 73. C/ 74. D/ 75. B
वर्ण विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
(1) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(A) दर्शनाभिलासी (B) दर्शनाभिलाषी
(C) दर्शनभिलाशी (D) दर्शनभिलासी
(2) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(A) अतिश्योक्ति (B) अतिशयोक्ति
(C) अतिश्योक्ती (D) अतिष्योक्ति
(3) शब्द का शुद्ध रूप है?
(A) अगामी (B) आगमी
(C) आगामी (D) अगमी
(4) शुद्ध रूप हैं?
(A) पैत्रिक (B) पैत्रक
(C) पैतृक (D) पैर्तक
(5) सही रूप है?
(A) इतिहासिक (B) ऐतिहासिक
(C) एतिहासिक (D) ऐतिहसिक
(6) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं?
(A) प्रतिनीधी (B) प्रतिनीधि
(C) प्रतिनिधी (D) प्रतिनिधि
(7) (A) अभीव्यक्ति (B) अभिव्यक्ति
(C) अभिव्यक्ती (D) अभिवयक्ति
(8)(A) अवसिष्ट (B) अवशिष्ट
(C) अवशीष्ट (D) अवषिष्ट
(9) कौन-सा शब्द सही है?
(A) पूज्यनीय (B) पूजनीय
(C) पुजनीय (D) पूजनिय
(10) निम्नलिखित में से किसकी वर्तनी शुद्ध है?
(A) प्रार्थ्य (B) चर्ण
(C) पूज्यनीय (D) अनुगृहीत
(11) इनमे से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध हैं?
(A) उपरोक्त (B) उपर्युक्त
(C) उपरियुक्त (D) ऊपरियुक्त
(12) 'औदार्य' की तरह 'व्यवहार' शब्द से कौन-सा शब्द ठीक हैं?
(A) व्यवहार्य (B) व्यवहार्य
(C) व्यवहारी (D) व्यावहारिक
(13) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(A) अनंग (B) परिहास
(C) व्यंग (D) हास्य
(14) शुद्ध वर्तनी पहचानिए?
(A) कवयित्री (B) कवियत्री
(C) कवियित्री (D) ये सभी अशुद्ध हैं
(15) शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है?
(A) शुश्रूषा (B) सुश्रूषा
(C) शुश्रुषा (D) श्रुशूषा
1. B/ 2. B/ 3. C/ 4. C/ 5. B 6. D/ 7. B/ 8. B/ 9. B/ 10. D 11. B/ 12. B/ 13. C/ 14. A/ 15. A
(1) विप्र
(A) निर्धन (B) धनी (C) ब्राह्मण (D) सैनिक
(2) आविर्भाव
(A) मृत्यु (B) मोक्ष (C) वानप्रस्थ (D) उत्पत्ति
(3) निम्नलिखित में पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) अचिर, अचर (B) राधारमण, कंसनिकन्दन
(C) अम्बुज, अम्बुधि (D) नीरद, नीरज
(4) कौन-सा विकल्प वैचारिक अन्तर के समानार्थी शब्दों का हैं?
(A) देखना, घूरना (B) बेहद, असीम
(C) जल, नीर (D) सौन्दर्य, खूबसूरती
(5) 'नौका' शब्द का पर्याय बताइए?
(A) तिया (B) तरंगिणी
(C) तरी (D) तरणिजा
(6) 'घर' के लिए यह पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) गृह (B) ग्रह (C) आलय (D) निलय
(7) 'पवन' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) मिलना (B) पूजना
(C) समीर (D) आदर
(8) 'खर' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) खरगोश (B) शशक
(C) मूर्ख (D) गधा
(9) अनिल पर्यायवाची हैं?
(A) पवन का (B) चक्रवात का
(C) पावस का (D) अनल का
(10) 'प्रसून' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) वृक्ष (B) पुष्प (C) चन्द्रमा (D) अग्नि
1. C/ 2. D/ 3. B/ 4. A/ 5. C 6. B/ 7. C/ 8. D/ 9. A/ 10. B
प्रश्न 1 – ‘नयन’ में कौन सी संधि है।
(a) अयादि (b) गुण
(c) वृद्धि (d) यण्
प्रश्न 2 – ‘धनुष्टकार’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग (b) व्यंजन
(c) दीर्घ (d) यण
प्रश्न 3 – ‘परस्पर’ में कौन सी संधि है।
(a) वृद्धि (b) व्यंजन
(c) अयादि (d) विसर्ग
प्रश्न 4 – ‘दिग्दर्शक’ में कौन सी संधि है।
(a) विसर्ग (b) वृद्धि
(c) अयादि (d) व्यंजन
प्रश्न 5 – यद्यपि में कौन सी संधि है।
(a) यण् (b) व्यंजन
(c) विसर्ग (d) दीर्घ
प्रश्न 6 – ‘गिरीश’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण (b) दीर्घ
(c) वृद्धि (d) यण्
प्रश्न 7 – ‘भानूदय’ में कौन सी संधि है।
(a) गुण (b) अयादि
(c) यण् (d) दीर्घ
प्रश्न 8 – ‘बहिरंग’ में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन (b) दीर्घ
(c) विसर्ग (d) गुण
प्रश्न 9 – ‘अनुष्ठान’ का संधि विच्छेद होगा।
(a) अनु + ठान (b) अनु + स्थान
(c) अनु + ठान (d) अनु: + ठान
प्रश्न 10 – किस क्रम में गुण संधि नही है।
(a) हितेच्छा (b) प्रेषिति
(c) मानवेतर (D) भूर्ध्व
Answer 1. A 2. A 3. D 4. D 5. A 6. B 7. D 8. C 9. B 10. D
हिन्दी व्याकरण MCQs प्रश्नोतर भाग-2
प्रश्न1 – पुरोधा शब्द में सन्धि है।
(a) गुण
(b) व्यंजन
(c) यण
(d) विसर्ग
प्रश्न 2 – इनमें से कौन सा शब्द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
प्रश्न 3 – निम्नलिखित में से कौन से शब्द में विसर्ग सन्धि है।
(a) अत्यधिक
(b) मनोनुकूल
(c) उत्तम
(d) तन्मय
प्रश्न 4 – अहोरात्र शब्द का सन्धि विच्छेद है।
(a) अहा + रात्र
(b) अहो + रात्र
(c) अहन् + रात्रि
(d) अहा + रात्रि
प्रश्न 5 – निम्नलिखित में से किस शब्द में सही संधि हुई है।
(a) स्वा + छंद = स्वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(d) मत + ऐक्य = मतैक्य
प्रश्न 6 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यंजन संधि का है।
(a) स्वागत
(b) उच्छ्वास
(c) सरोवर
(d) सरोज
प्रश्न 7 – इनमें से सही संधि विच्छेद का उदहारण है।
(a) तथैव = तथा + ऐव
(b) स्वच्द = स्व + च्छ
(c) महर्षि = महा + ऋषि
(d) अन्वेषण = अनु + ऐषण
प्रश्न 8 – पावन में कौन सी संधि है।
(a) यण् संधि
(b) अयाधि संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) व्यंजन संधि
प्रश्न 9 – विपज्जाल में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) दीर्घ संधि
(d) गुण संधि
प्रश्न 10 – प्रत्युपकार में कौन सी संधि है।
(a) व्यंजन संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) गुण संधि
(d) यण् संधि
Answer1. D/ 2. D/ 3. B/ 4. C/ 5. D/ 6. B/ 7. C/ 8. B/ 9. A/ 10. D
प्रश्न 1 – कर्म तत्पुरूष समास का उदाहरण इनमें से कौन सा है।
(a) लोमहर्षक
(b) आत्मनिर्भरता
(c) देशवासियों
(d) सर्वाधिक
प्रश्न 2 – अंधविश्वास में समास है।
(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) द्विगु
(d) अव्ययीभाव
प्रश्न 3 – जिस पद में दूसरा पद प्रधान होता है। उसे कहते है।
(a) द्विगु समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) तत्पुरूष समास
(d) बहुव्रीहि समास
प्रश्न 4 – राज्यसभा शब्द में कौन सा समास है।
(a) तत्पुरूष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुव्रीहि
प्रश्न 5 – इनमें से कौन सा सामाजिक पद नही है।
(a) तिरंगा
(b) शारीरिक
(c) रंगमंच
(d) यथाशक्ति
प्रश्न 6 – यथाशक्ति समस्त पद का विग्रह होगा ।
(a) शक्ति के अनुसार
(b) शक्ति से बढ़ चढ़ कर
(c) शक्ति से बाहर
(d) शक्त्िा के भीत
प्रश्न 7 – किस समस्त पद में तत्पुरूष समास नही है।
(a) राजपुरूष
(b) राम – लक्ष्मण
(c) कालिदास
(d) कर्मवीर
प्रश्न 8 – समास के कितने भेद होते है।
(a) पॉच
(b) तीन
(c) सात
(d) छह
प्रश्न 9 – किस शब्द में तत्पुरूष समास है।
(a) महादेव
(b) पंचवटी
(c) ग्रंथरत्न
(d) गृहागत
प्रश्न 10 – नास्तिक में कौन सा समास है।
(a) तत्पुरूष
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्यायी भाव
1. A/ 2. B/ 3. C/ 4. A/ 5. B/ 6. A/ 7. B/ 8. D/ 9. D/ 10. A
continue
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know.