"May the divine light of Diwali is spread into your life is prosperity happiness and good health"
"रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए ले के साथ सीता मैया को राम जी हैं आए हर शहर लगे मनो अयोध्या हो आओ हरिद्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं "
दिवाली देश का सबसे बड़ा त्योहार है इसे हम दीपावली के नाम से भी जानी जानते हैं इस दिन हर तरफ खुशी का माहौल होता है लोग रंग बिरंगी लाइटों से अपने अपने घरों को सजाते हैं और बच्चे युवा लोग मिलकर घरों के बाहर पटाखे छोड़ते हैं
लेकिन इस बार हमारे देश की विभिन्न राज्य सरकारों ने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के क्रम में पटाखों पर रोक लगा दी है क्योंकि पटाखों से वायु प्रदूषण होता है इसलिए यह त्योहार इस बाहर काफी महत्व का हो गया है यह कदम सरकारों का काफी सराहनीय है इसमें हमें सरकार को सहयोग देना चाहिए।
वैसे यह त्योहार 5 दिन तक मनाया जाता है पहले दिन धनतेरस के रूप में जाना जाता है जिसे लक्ष्मी की पूजा करके मनाया जाता है लोग देवी को खुश करने के लिए आरती भक्ति गीत गाया जाता है आते हैं दूसरे दिन नरका चतुर्दशी यहां छोटी दीवाली के रूप में जाना जाता है जिसे भगवान कृष्ण की पूजा करके मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने राक्षस राजा नरक सुर को मार डाला था तीसरे दिन मुख्य दिवाली दिवस के रूप में माना जाता है जिसे शाम को रिश्तेदारों दोस्तों पड़ोसियों और जल्दी फायरक्रैकर्स के बीच मिठाई और वह वितरित करते हुए देवी लक्ष्मी की पूजा करके मनाया जाता है चौथे दिन भगवान कृष्ण की पूजा करके गोवर्धन पूजा के रूप में जाना जाता है लोग अपने दरवाजे पर पूजा करके गोबर के गोवर्धन बनाते हैं पांचवां दिन यम द्वितीया या भाई दोस्त रूप में जाना जाता है जिसे भाइयों और बहनों द्वारा मनाया जाता है बहनों ने अपने भाइयों को भाई दूज बनाने के लिए आमंत्रित करती है और यह त्यौहार सद्भावना का त्योहार है
" आओ हम सब मिलकर हमारे देश को समृद्ध एवं विकसित बनाएं "
"जय हिंद ,जय भारत"
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know.